गुना में योगी समाज संगठन का दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न,

मंच से विधायक गोपीलाल जाटव ने छात्राओं का किया सम्मान,

कवि छोकर सीहोर मो 8871146086

गुना में योगी समाज संगठन का दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न,

मंच से विधायक गोपीलाल जाटव ने छात्राओं का किया सम्मान,

गुना। योगी समाज संगठन का आज मानस भवन में दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन हुआ। इस अवसर पर पांच राज्यों के पदाधिकारियों व कार्यकताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। युवक युवती परिचय सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान से छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मानस भवन में आयोजित योगी समाज संगठन के कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं का विधायक गोपीलाल जाटव ने भी सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में बेटियों को आगे बढ़ाना उन्हें पढ़ लिखाकर योग्य बनाना बहुत अच्छा और नेक कार्य है। योगी समाज ऐसा समाज है जो उत्तर प्रदेश में राजनीती के क्षेत्र में बड़ी पहचान रखता है। और यहां समाज के बेटियों ने जो नाम रोशन किया बहुत सराहनीय कार्य है और आज हर समाज में जागरूकता है और लोग आगे बढ़ रहे हैं, बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़ रहीं हैं। प्रदेश में बीजेपी का नेतृत्व में सरकार हमेशा वेटियों को हमेशा आगे रखा है।

आखिल भारतीय योगी समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज पाल सिंह ने कहा योगी समाज विकास की राह पर है। हम लगातार हर राज्यों में जाकर बड़े आयोजन कर लोगों में कई क्षेत्रों में जगरूकता लाने के लिए काम कर रहे है। शिक्षा का क्षेत्र इनमें से मुख्य है। शीघ्र ही गुना में इस तरह के बड़े आयोजन किये जायेंगे।