युवा कांग्रेस मीडिया विभाग की वाइस चेयरमैन नम्रता सोनी 29 जुलाई, शुक्रवार को रायपुर दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने ये आरोप लगाया है कि रमन सिंह के प्रथम बार मुख्यमंत्री बनते ही हमारे पुरखों के छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के सपने चकनाचूर हो गए। छत्तीसगढ़ राज्य का विकास रथ रुक गया। किसान, मजदूर, युवा, माता-बहनें, आदिवासी, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सर्वहारा वर्ग का शोषण शुरू हो गया। छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, परंपरा को खत्म करने का षड़यंत्र चला। रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान गर्भाशय कांड, नसबंदी कांड,आंख फोड़वा कांड, नान घोटाला, धान घोटाला, स्काई वॉक, एक्सप्रेस-वे घोटाला, डीकेएस घोटाला, अंतागढ़ कांड, झीरमघाटी कांड सहित अनेक घोटाले और कांड हुए। कोई ऐसा विभाग नहीं बचा था,जहां पर गड़बड़ियां नहीं हुई हो।
नम्रता ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पर उंगली उठाने, सवाल खड़ा करने वाले भाजपा को पहले रमन सरकार के 15 साल के काले कारनामे पर छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब देना चाहिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल में छत्तीसगढ़ खुशहाल हुआ है। आर्थिक उन्नति कर रहा है, प्रगति के पथ पर चल रहा है। छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, परंपरा पुनर्जीवित हो रही है। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की योजना सफल हो रही है।
उन्होंने कहा कि 2013 में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में नक्सली हमला नहीं होता, कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं की शहादत नहीं होती, तो रमन सरकार की विदाई उसी दौरान हो जाती। झीरम घाटी नक्सली हमला होने के बाद राज्य में पुन: रमन सिंह की सरकार बनी थी। रमन भाजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, अराजकता से छत्तीसगढ़ के जन-जन पीड़ित रहे हैं।
नम्रता ने रमन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने चित्रकोट की जमीन ,बस्तर का नगरनार स्टील प्लांट , बैलाडीला के पहाड़ अपने टाटा-अडानी अंबानी जैसे अमीर मित्रों, उधोगपतियों को मुनाफा देने के लिए जब न्यौछावर किया, तब छ्त्तीसगढ़ के लिए पीड़ा क्यों नहीं थी। आपने खुद ही ये साबित कर दिया कि आप छत्तीसगढ़ की उन्नति के खिलाफ हैं। जनता विरोधी हैं। 15 साल तक रमन सिंह और भाजपा ने केवल छ्त्तीसगढ़ को लूटा है। एक तरफ मोदी सरकार देश में किसानों के खिलाफ काले कानून बनाकर उन्हें प्रताड़ित करने का काम कर रही है। तो दूसरी तरफ किसान आत्महत्या, के आंकड़े रमन कार्यकाल में भाजपा के किसान विरोधी चरित्र को उजागर करने के लिए काफी है।
नेत्री ने कहा कि युवाओं की बेरोजगारी,आदिवासी महिलाओं की अस्मिता पे चोट करने का काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी के मुंह से नैतिकता बिल्कुल अच्छी नहीं लगती। रमन सिंह के ही कार्यकाल में झूठे आत्मसमर्पण, नरसंहार चरम पर थे, आज वही लोग छत्तीसगढ़ महतारी के आंचल से अपने खून से सने हाथ पोंछकर खुद को साफ बताने का ढोंग कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जनता को भ्रमित कर, खबरों का दुष्प्रचार कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज पर प्रकाशित एक समाचार पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वे सब निराधार हैं।ये प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज और सैकड़ों छात्रों के भविष्य को बचाने का प्रयास है।इससे एक नया मेडिकल कॉलेज बनाने का समय बचेगा और हर साल प्रदेश को डेढ़ सौ डॉक्टर मिलेंगे।
jai sir is a dedicated news blogger at The Hind Press, known for his sharp insights and fact-based reporting. With a passion for current affairs and investigative journalism, he covers national, international, sports, science, headlines, political developments, environment, and social issues with clarity and integrity.
