पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज पूरे राज्य में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है। अब तक 121 सीटों पर औसतन 27.65% मतदान दर्ज किया गया है। मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला, खासकर बेगूसराय (30.37%) और लखीसराय (30.32%) में लोगों ने बढ़-चढ़कर वोट डाले। वहीं, पटना (23.71%) में अब तक वोटिंग का प्रतिशत सबसे कम रहा।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मतदान के बाद अपने पुत्र तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को आशीर्वाद देते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। वहीं राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने बिहार की जनता से कहा कि राज्य के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए “पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई” पर आधारित सरकार का आना जरूरी है।

जिलेवार मतदान के आंकड़ों के अनुसार — मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68%, दरभंगा में 26.07%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, गोपालगंज में 30.04%, सीवान में 27.09%, सारण में 28.52%, वैशाली में 28.67%, समस्तीपुर में 27.92%, खगड़िया में 28.96%, मुंगेर में 26.68%, शेखपुरा में 26.04%, नालंदा में 26.86%, भोजपुर में 26.76% और बक्सर में 28.02% मतदान दर्ज हुआ।

मुंगेर में चुनावी माहौल के बीच राजद प्रत्याशी अरुण शाह ने एनडीए समर्थकों पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “हम लोकतंत्र के प्रहरी हैं, किसी दबाव में नहीं झुकेंगे। जनता ही असली फैसला करेगी।” तारापुर विधानसभा सीट पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अरुण शाह के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है। पुलिस बल और अर्धसैनिक जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि हर मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सके।