गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले में पुलिस ने अवैध गांजे की बड़ी तस्करी को नाकाम किया है। जहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी सहित कुल 22.40 क्विंटल गांजा जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत 4 करोड़ 67 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं इस पूरे मामले में 9 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक रविवार को गौरेला पुलिस को सूचना मिला था कि मरवाही का रहने वाला गिरीश यादव बड़े पैमाने में गांजे की तस्करी करता है। वो ओडिशा से गांजा लाकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में खपाता है। इसी के चलते उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच रविवार को पुलिस आरटीओ बैरियर के पास आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही थी। यहीं पर पुलिस को एक ट्रक बिलासपुर की तरफ से आते दिखा।
इसके बाद पुलिस ने ट्रक को भी रुकवाया। उसी ट्रक में पुलिस को गिरीश यादव भी मिल गया था। पूछताछ में गिरीश ने बताया कि वह अपने साथी फिरोज खान के साथ ओडिशा से सीमेंट का डस्ट लेकर आ रहा है। ऐसे में पुलिस ने उस ट्रक की तलाशी ली। ट्रक तलाश करने पर पुलिस को सीमेंट डस्ट के नीचे गांजे की बोरियां मिली गईं। इन बोरियों में कुल 20 क्विंटल 30 किलो गांजा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया, साथ ही ट्रक को जब्त किया गया है। पुलिस ने कुल मिलाकर इस मामले में 4 करोड़ 16 लाख का माल जब्त किया है।
इस प्रकार पेंड्रा पुलिस ने भी कार्रवाई की है। पेंड्रा पुलिस ने अनूपपुर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लग्जरी कार में 2 क्विंटल गांजा लेकर मध्यप्रदेश की तरफ जा रहा था। मगर पुलिस ने इसे भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस ने गांजा समेत कुल 45 लाख 5 हजार का माल जब्त किया है। पुलिस ने इस आरोपी का नाम दौलत केंवट(41) बताया है।
वहीं मरवाही पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को पकड़ा है। ये सूमो गाड़ी से गांजा तस्करी करने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके पास से 10 किलो गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में रामकुमार पटेल, शंकर चौहान, लखन कश्यप, शिव कैलाश साहू, विशास साहू और बबलू कुमार साहू को गिरफ्तार किया है। ये सभी जांजगीर और बलौदाबाजार के रहने वाले हैं।