छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश की कानून अव्यवस्था का मुद्दा उठाया है. अजय चंद्राकर ने कहा कि नशे के कारण प्रदेश में हर तरह के अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा हत्या और बलात्कार हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ सायबर ठगी का गढ़ बनता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो लोगों को टारगेट करके जुआ, सट्टा, खेल रहे हैं. आए दिन दुष्कर्म की वारदात सामने आ रही है. चंद्राकर ने कहा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस प्रदेश में गृहमंत्री है कि नहीं ? यह भी बताने का कष्ट करें.

इसके अलावा विपक्ष ने सदन में स्थगन प्रस्ताव लाया है. जिसे विधानसभा ने नामंजूर कर दिया. इसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.