कोरोना को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सरकार ने राजधानी रायपुर और रायगढ़ में नाईट कर्फ्यू लगाने के निर्देश कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं.एसपी को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि जिन जिलों में 4% से ज्यादा पॉजिटिव रेट है वहां नाईट कर्फ्यू लगा दें. बता दें कि रायपुर और रायगढ़ में चार फीसदी से ज्यादा पॉजिटिव रेट है.
सरकार के आदेशानुसार इन दोनों जिलों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. जरूरत पड़ने पर प्रशासन धारा 144 भी प्रभावशील कर सकता है. दोनों ही जिलों में स्कूल, आंगनबाड़ी, लाइब्रेरी और स्वीमिंग पूल पूर्णतः बंद रहेंगे.
गृह विभाग ने कोरोना को देखते हुए जिलों को दो केटेगरी में बांटा है, जिसमें पहला 4 प्रतिशत पॉजिटिव रेट और दुसरा इससे नीचे वाले जिले. जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव दर 4% से नीचे है वहाँ सभी तरह के जुलुस, रैली, सभाओं, सार्वजनिक समारोहों, सामाजिक/सांस्कृतिक/धार्मिक/खेल आदि के सामूहिक आयोजनों पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है.